डोनाल्ड ट्रंप पर ईरान का पलटवार, कहा- हमने तैयार कर ली थीं सैकड़ों मिसाइलें
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परमाणु शक्ति नहीं बनने देने के बयान पर ईरान ने फिर से पलटवार किया है. ईरान ने कहा कि ईरान ने सैकड़ों मिसाइलें तैयार कर ली थी. उन्होंने कहा कि बुधवार को ईरान की सेना ने इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर 13 मिसाइलें दागी थी. हम सैकड़ों मिसाइलें दागने को तैयार थे.
क्या कहा था अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया है, लेकिन इस हमले में किसी अमेरिकी सैनिक की मौत नहीं हुई है. हालांकि ईरानी हमले में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर जोरदार हमला बोला था, लेकिन जवाबी सैन्य कार्रवाई करने की बात से बचते नजर आए थे.
Comments
Post a Comment