Posts

Showing posts from January, 2020

डोनाल्ड ट्रंप पर ईरान का पलटवार, कहा- हमने तैयार कर ली थीं सैकड़ों मिसाइलें

Image
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परमाणु शक्ति नहीं बनने देने के बयान पर ईरान ने फिर से पलटवार किया है. ईरान ने कहा कि ईरान ने सैकड़ों मिसाइलें तैयार कर ली थी. उन्होंने कहा कि बुधवार को ईरान की सेना ने इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर 13 मिसाइलें दागी थी. हम सैकड़ों मिसाइलें दागने को तैयार थे. क्या कहा था अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया है, लेकिन इस हमले में किसी अमेरिकी सैनिक की मौत नहीं हुई है. हालांकि ईरानी हमले में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर जोरदार हमला बोला था, लेकिन जवाबी सैन्य कार्रवाई करने की बात से बचते नजर आए थे.